Pre-Mansoon In MP: मौसम विभाग की चेतावनी: प्रदेश के इन संभागों में हो सकती है भारी बारिश

Pre-Mansoon In MP: मौसम विभाग की चेतावनी: प्रदेश के इन संभागों में हो सकती है भारी बारिश Meteorological Department's warning: There may be heavy in these divisions of the state autumn

Pre-Mansoon In MP: मौसम विभाग की चेतावनी: प्रदेश के इन संभागों में हो सकती है भारी बारिश

भोपाल। प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कई जिलों में पिछले दिनों से लगातार तेज उमस के साथ बारिश जारी है। सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। वहीं अगले 24 घंटों में भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार (weather report mp ) जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना बताई जा रही है। इसके साथ ही बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर और शाजापुर में तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने यहां तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बादलों की चमक-गरज के साथ बारिश की बौझारें गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बादलों की चमक-गरज के साथ बारिश हुई है।

जल्द ही दस्तक दे सकता है मानसून
बता दें मानसून महाराष्ट्र में प्रवेश होने वाला है। जल्द ही मानसून प्रदेश के दो हिस्सों में प्रवेश करने वाला है। प्रदेश में 13-14 जून को आता है। बता दें कि बीते दिनों से प्रदेश का मौसम बिगड़ा हुआ है। पिछले दिनों से लगातार प्रदेश में बारिश हो रही है। नौतपा में भी पांच दिनों बारिश हुई है। हाल ही में मंदसौर जिले के सीतामऊ क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले भी देखने को मिले हैं। सागर और खुरई में भी तेज बारिश हुई है।

छिंदवाड़ा में बुधवार को दोपहर भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। इसके साथ राजधानी में शाम सात बजे तेज हवाएं देखने को मिलीं। इसके साथ ही बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी प्रदेश के कुछ संभागों में तेज बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में प्रीमानसून के संकेत दिख रहे हैं। साथ ही कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article