MP Weather Report: मौसम विभाग की चेतावनी, राजधानी समेत इन क्षेत्रों में चमक गरज के साथ हो सकती है बारिश...

MP Weather Report: मौसम विभाग की चेतावनी, राजधानी समेत इन क्षेत्रों में चमक गरज के साथ हो सकती है बारिश…

भोपाल। प्रदेश में बीते हफ्ते मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा रहा। कई जिलों में बादलों की चमक गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिली थी। हालांकि कुछ दिनों से मौसम साफ है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बने पूर्वी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को रीवा, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभाग सहित खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर, शाजापुर, आगर- लवा में गरज चमक के सहित बारिश हो सकती है। इससे इन संभागों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

किसानों की बढ़ी चिंता
बता दें कि इस खबर के बाद किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। होली के बाद गेहूं की कटाई शुरू होने वाली है। बारिश के कारण गेहूं की फसल खराब होने का खतरा भी मंडरा रहा है। किसानों ने चिंता जताई है कि कटाई से पहले बारिश के कारण गेहूं की फसल खेतों में बिछ जाती है। इस समय पकी फसल होने से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। हाल ही में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी देखने को मिले थे। खरगोन जिले में तेज ओले गिरने से सड़कों पर बर्फ की एक परत बिछ गई थी। किसानों को भी इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं सरकार ने भी माना था कि बारिश के कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं किसानों की फसल नुकसान की भरपाई के लिए शिवराज सरकार द्वारा सर्वे भी कराया जा रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password