नई दिल्ली। (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री (Delhi Weather Update) सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम का सामान्य तापमान है। मौसम अधिकारी ने यह जानकारी दी। शहर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मौसम अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर वातावरण में आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत रहा। पिछले दिनों देश के कई अहम हिस्सों (Delhi Weather update) में जोरदार बारिश हुई। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला। दिल्ली में भी गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई और दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार आने की संभावना है।
अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना
वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर देश के कई अहम राज्यों और (Delhi Weather Update)क्षेत्रों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राज्य में कई स्थानों पर रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। इसी तरह अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, स्काई मेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत (Delhi Weather update)के पहाड़ी इलाकों पर भी हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ों में बारिश की गतिविधियाँ कल यानी रविवार से फिर से बढ़ जाएंगी
देश के इन हिस्सों में शुरु हुई प्री-मानसून की बारिश
बता दें कि स्काई मेट के अनुसार भारत में वर्षा ऋतु के आने से पहले विभिन्न हिस्सों में प्री-मॉनसून (Delhi Weather Update) की बारिश शुरु हो चुकी है। ये प्री-मॉनसून गतिविधियां मार्च-अप्रैल और मई के दौरान जारी रहती हैं। प्री-मॉनसून सीजन में इन तीन महीनों के दौरान, गरज, बिजली, और ओलावृष्टि और जैसी कई गतिविधियां होने की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही साथ देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थान हैं, जहां मौसम बहुत ही उग्र रूप ले लेता है।