Advertisment

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, इन इलाकों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊ संभाग में अगले चौबीस घंटे के दौरान तेज वर्षा की संभावना के मद्देनजर अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

author-image
Agnesh Parashar
Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, इन इलाकों में होगी भारी बारिश

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊ संभाग में अगले चौबीस घंटे के दौरान तेज वर्षा की संभावना के मद्देनजर अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पौढी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ स्था नों पर बहुत तेज वर्षा हो सकती है। राज्यउ के अन्यम भागों में मध्यसम से तेज वर्षा होने की संभावना है।

Advertisment

कई जगह हुई भूस्खलन की घटनाएं

इस बीच पिछले चौबीस घंटों में वर्षा और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में राज्‍य में छह लोगों की जान गई है। पर्वतीय इलाकों में गांवों को जोड़ने वाली 150 से अधिक ग्रामीण सड़कों को तेज वर्षा से हुए भूस्खरलन के कारण वाहनों के आवागमन के लिए रोक दिया गया है। इन सड़कों पर यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

publive-image

उत्तराखंड  के अलावा यहां होगी बारिश

उत्तराखंड के अलावा मौसम विभान अन्य प्रदेशों में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इनमें मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Advertisment

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तराखंड के क्षेत्र में बुधवार और गुरुवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके विपरीत, उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में आगामी सप्ताह में अपेक्षाकृत कम बारिश गतिविधि होने की उम्मीद है।

वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में, आगामी सप्ताह में इन क्षेत्रों में वर्षा गतिविधि का स्तर कम होने का अनुमान है। मौसम पूर्वानुमान से पता चलता है कि इन क्षेत्रों में अगले सात दिनों के दौरान न्यूनतम बारिश होगी।

ये भी पढ़ें:

Don 3 Teaser Video: कंफर्म ! रणवीर ही होगें डॉन 3 के नए डॉन, सामने आया फिल्म का नया टीजर

Advertisment

Asian Champions Trophy 2023: आज भिड़ेंगे भारत-पाक, देखें कब और कहाँ होगा मुकाबला

Gmail New Feature: Gmail के इस फीचर्स से अंग्रेजी लिखना होगा आसान, जानिए इस नए फीचर की पूरी जानकारी

Delhivery: डेल्हीवेरी ने हैवेल्स इंडिया के साथ किया करार, वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन कराएगी मुहैया

Advertisment

Meri Mati Mera Desh: देश में 21 दिन का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू, ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत वीरों को दिया जाएगा सम्‍मान

uttarakhand news Meteorological Department uttarakhand weather मौसम विभाग uttarakhand weather update उत्तराखंड न्यूज उत्तराखंड मौसम uttarakhand red alert उत्तराखंड रेड अलर्ट उत्तराखंड वेदर अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें