Meta Employee Layoffs: नहीं थम रहा छंटनी का दौर, अब 10,000 और कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा Meta

Meta Employee Layoffs: नहीं थम रहा छंटनी का दौर, अब 10,000 और कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा Meta Meta Employee Layoffs: The phase of retrenchment is not stopping, now Meta will lay off 10,000 more employees

Meta Employee Layoffs: नहीं थम रहा छंटनी का दौर, अब 10,000 और कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा Meta

Meta Employee Layoffs: पिछले लंबे समय से कई कंपनियों में चल रहे छंटनी का दौर खत्म होता नहीं दिख रहा है। जहां कुछ समय पहले ही फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) प्लेटफॉर्म ने कई कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था। वहीं एक बार फिर कंपनी छंटनी का दूसरा राउंड भी शुरू करेगी।

जानकारी के मुताबिक, Meta कंपनी अपने 10,000 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगा। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक-पैरेंट मेटा ने चार महीने के अंदर ही नौकरी कटौती के दूसरे दौर के तहत 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बनाई है।

बता दें कि इससे पहले नवंबर में ही मेटा ने बताया था कि उसने अपने कर्मचारियों के लगभग 13 प्रतिशत या 11,000 नौकरियों को समाप्त कर रही है। जो कंपनी के इतिहास में कटौती का सबसे बड़े दौर था। वहीं मंगलवार को 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की गई, जिसके बाद मेटा के कर्मचारियों की संख्या घटकर लगभग 66,000 हो जाएगी।

मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में, सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि नौकरी में कटौती अगले कुछ महीनों में होगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम के आकार को लगभग 10,000 लोगों तक कम करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article