Meta Midjourney Partnership: Meta को मिला Midjourney का साथ, अब फ्री में बना सकेंगे मनचाहे फोटो और वीडियो!

Meta Midjourney Partnership: Meta ने Midjourney के साथ साझेदारी की है, जिससे मेटा (Meta) को अब फोटो और वीडियो बनाने में मदद मिलेगी। जानें क्या अब मेटा यूजर्स फ्री में AI-पावर्ड फोटो और वीडियो बना सकेंगे या नहीं।

Meta Midjourney Partnership: Meta को मिला Midjourney का साथ, अब फ्री में बना सकेंगे मनचाहे फोटो और वीडियो!

हाइलाइट्स 

  • Meta को मिला Midjourney का साथ
  • Meta AI को फोटो और वीडियो बनाने में मिलेगी मदद
  • जेमनाई और चैटजीपीटी से पीछे हो गया Meta AI

Meta Midjourney Partnership:  मेटा (Meta) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्च लैब Midjourney के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इससे मेटा (Meta) को अब फोटो और वीडियो बनाने में मदद मिलेगी। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि नॉर्मल यूजर्स को मिडजर्नी की टेक्नोलॉजी से मुफ्त में फोटो और वीडियो बनाने का मौका मिलेगा या नहीं।

Midjourney की साझेदारी से Meta को क्या फायदा

मेटा का कहना है कि दोनों कंपनियों की रिसर्च टीमें मिलकर AI -पावर्ड इमेज और वीडियो जेनरेशन टेक्नोलॉजी पर काम करेंगी। इस दौरान मेटा, मिडजर्नी की तकनीकों को अपने भविष्य के मॉडल्स और प्रोडक्ट्स में शामिल करेगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कोई एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप नहीं है, बल्कि भविष्य में मेटा और भी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर सकती है। आसान भाषा में कहें तो, कंपनी अपने AI प्रोडक्ट को बेहतर बनाने से लिए इस फिल्ड में काम कर रही तमाम कंपनियों के साथ मिला सकती है, न कि किसी खास टेक जायंट कंपनी से।

Threads पर किया गया ऐलान

मेटा के चीफ AI ऑफिसर अलेक्ज़ेंडर वांग ने थ्रेड्स पोस्ट में इस साझेदारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक टेक्निकल पार्टनरशिप है। इससे नॉलेज-शेयरिंग और कैपेसिटी बिल्डिंग को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मेटा AI के जरिए यूजर्स सीधे मिडजर्नी-पावर्ड इमेज और वीडियो जेनरेट कर पाएंगे या नहीं।

publive-image

यह भी पढ़ें: Instagram Money Earning Tips: Instagram बनाएगा आपको मालामाल! कमाई है एकदम आसान, जानें कैसे कमा सकते Instagram से पैसे

AI प्रतिस्पर्धा में पीछे हुआ Meta

गूगल के Gemini और OpenAI के ChatGPT जैसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में मेटा अब तक इमेज जेनरेशन में पीछे था। मिडजर्नी के साथ हाथ मिलाने से मेटा इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है। खास बात यह है कि मेटा ने अभी तक अपना कोई वीडियो जेनरेशन मॉडल लॉन्च नहीं किया है, जबकि मिडजर्नी ने जून 2025 में अपना पहला वीडियो जेनरेशन मॉडल V1 पेश किया था।

Midjourney ने क्या कहा

मिडजर्नी के सीईओ डेविड होल्ज ने X पर लिखा कि यह साझेदारी उनकी तकनीक को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगी। उन्होंने साफ किया कि इस साझेदारी के तहत मेटा को उनकी कंपनी की कोई हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, “हम अब भी एक स्वतंत्र, कम्युनिटी सपोर्टेड रिसर्च लैब हैं। हमारे पास कोई निवेशक नहीं है और हम भविष्य में मानवता को बेहतर बनाने वाली महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम करते रहेंगे।”कम्युनिटी सपोर्टेड का अर्थ ऐसे निवेश सिस्टम से है, जहां कोई खास निवेशक नहीं होता बल्कि यह पब्लिक फंडेड या सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल पर निवेश के रूप में काम करता है।

FAQ’s

Q1. क्या मेटा यूजर्स को फ्री में मिडजर्नी से फोटो और वीडियो बनाने का मौका मिलेगा?

अभी तक मेटा ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आम यूजर्स को फ्री एक्सेस मिलेगा या नहीं। इसकी घोषणा कंपनी जल्द ही सार्वजनिक रूप से कर सकती है।

Q2. मिडजर्नी ने वीडियो जेनरेशन कब शुरू किया था?

मिडजर्नी ने जून 2025 में अपना पहला वीडियो जेनरेशन मॉडल V1 लॉन्च किया था।

Q3. क्या मिडजर्नी अब मेटा का हिस्सा बन गया है?

नहीं, मिडजर्नी अब भी एक स्वतंत्र रिसर्च लैब है और इसमें मेटा की कोई हिस्सेदारी नहीं है। इसे लेकर कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह एक साझेदारी है, किसी तरह का अधिग्रहण नहीं।

Shubhashu Shukla Scholarship Scheme: शुभांशु शुक्ला के नाम से शुरू होगी छात्रवृत्ति योजना, इन छात्रों को होगा फायदा

hubhashu Shukla Scholarship Scheme: लखनऊ (Lucknow) के लोकभवन में रविवार को एक ऐतिहासिक अवसर देखने को मिला। अंतरिक्ष यात्रा पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article