Meta AI Dating Feature: अब AI ढूंढेगा आपके लिए परफेक्ट जोड़ी, Meta ने पेश किया नया डेटिंग फीचर

Meta AI Dating Feature: Meta ने Facebook Dating में नए AI-पावर्ड फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब AI असिस्टेंट और Meet Cute फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपना परफेक्ट मैच ढूंढ पाएंगे।

Meta AI Dating Feature: अब AI ढूंढेगा आपके लिए परफेक्ट जोड़ी, Meta ने पेश किया नया डेटिंग फीचर

Meet Cute Facebook Dating: सोशल मीडिया दिग्गज Meta ने अपने प्लेटफॉर्म Facebook Dating में बड़ा बदलाव करते हुए नए AI-पावर्ड फीचर्स पेश किए हैं। कंपनी का कहना है कि ये बदलाव खासतौर पर युवाओं के अनुभव को बेहतर बनाने और उन्हें बार-बार प्रोफाइल स्वाइप करने की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए लाए गए हैं। फिलहाल यह अपग्रेड अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए शुरू किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

AI दो नए फीचर्स लेकर आया है पहला AI Dating Assistant और दूसरा Meet Cute

AI-पावर्ड डेटिंग असिस्टेंट

[caption id="attachment_901317" align="alignnone" width="775"]publive-image AI-पावर्ड डेटिंग असिस्टेंट[/caption]

यह फीचर एक चैट असिस्टेंट की तरह काम करेगा। इसका मकसद यूजर्स को पर्सनलाइज्ड सुझाव देना और उनके लिए बेहतर मैच ढूंढना है। यह आपके इंटरेस्ट और प्रेफरेंस के आधार पर प्रोफाइल्स को शॉर्टलिस्ट करेगा। उदाहरण के लिए, यदि आप लिखते हैं “Find me a Brooklyn girl in tech”, तो यह AI आपको उसी कैटेगरी की प्रोफाइल्स दिखाएगा। इतना ही नहीं, यह फीचर आपकी प्रोफाइल को बेहतर बनाने, बातचीत शुरू करने और डेटिंग आइडियाज देने में भी मदद करेगा।

Meet Cute

[caption id="attachment_901349" align="alignnone" width="754"]Meet Cute Meet Cute[/caption]

यह फीचर उन लोगों के लिए है, जो स्वाइपिंग से थक चुके हैं। Meet Cute अपने आप आपके लिए एक मैच चुनेगा और हर हफ्ते एक नया सुझाव देगा। आप चाहें तो उस मैच से बातचीत शुरू कर सकते हैं या फिर उसे स्किप कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आपको यह तरीका पसंद नहीं आता, तो आप कभी भी इस फीचर से ऑप्ट-आउट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: मेष वाले संतान को लेकर रहेंगे चिंतित, वृष वाले सेहत को लेकर रहें सतर्क, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल

युवाओं के लिए खास

[caption id="attachment_901350" align="alignnone" width="774"]publive-image युवाओं के लिए खास[/caption]

Meta का कहना है कि इन नए फीचर्स का लक्ष्य खासकर यंग जनरेशन (18-29 आयु वर्ग) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।  अमेरिका और कनाडा में हर महीने लाखों युवा Facebook Dating पर नया प्रोफाइल बनाते हैं। कंपनी के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर मैचिंग में साल-दर-साल लगभग 10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नए फीचर्स के आने से उम्मीद है कि मैचिंग रेट और भी ज्यादा बढ़ेगा।

स्वाइप थकान से मुक्ति

[caption id="attachment_901351" align="alignnone" width="770"]publive-image स्वाइप थकान से मुक्ति[/caption]

आज के समय में डेटिंग ऐप्स पर लगातार स्वाइपिंग करना युवाओं के लिए थकाऊ और समय लेने वाला हो गया है। Meta का मानना है कि AI की मदद से डेटिंग को न सिर्फ आसान बल्कि ज्यादा मजेदार और एंगेजिंग बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : MP Monsoon Withdrawal: उत्तर-पश्चिम एमपी से मानसून की वापसी शुरू, सितंबर अंत तक अन्य क्षेत्रों से भी लौटने का अनुमान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article