Merry Christmas 2023 : कर लें तैयारी क्रिसमस की, अपनों को भेजे मैरी क्रिसमस के ये संदेश

Merry Christmas 2023 : कर लें तैयारी क्रिसमस की, अपनों को भेजे मैरी क्रिसमस के ये संदेश

नई दिल्ली। Merry Christmas 2023 प्रेम सदभाव बांटने के प्र​तीक पर्व यानि क्रिसमस को बस कुछ ही दिन बचे हैं। religion festival ऐसे में ईसाई भाइयों ने घरों में तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रभु की जन्म स्थली की झांकियां सजाई जाने लगी हैं। ऐसे में आप भी तैयारी कर लें अपनों को देने वाले प्यार भरे संदेश की। तो चलिए उठाएं मोबाइल और सेव करते चले ये शुभकामना संदेश।

ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से में आपको,
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
Merry Christmas

publive-image

दोस्ती के हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है।
Merry Christmas

publive-image

टिम-टिम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते है वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से सारे।
Merry Christmas

publive-image

लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में आया क्रिसमस की बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार।
Merry Christmas

publive-image

ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
ना रहे कोई सपना अधुरा,
क्रिसमस दे आपको इतनी खुशियाँ,
कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।
Merry Christmas

publive-image

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारो ने आसमान को सजाया है,
लेकर तौहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
Merry Christmas

publive-image

प्रभु इशु जी के पवित्र पर्व पर, मेरी क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का, अनुशरण करें वो सदैव आपके साथ है।
क्रिसमस की बधाई
Merry Christmas

publive-image

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
Santa Clause दे जाये खुब सारा गिफ्ट,
ये शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
Merry Christmas

publive-image

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम।
Happy Christmas

publive-image

क्रिसमस का उपहार,
हमारी तरफ से करें स्वीकार,
आपको मिले खुशियाँ हजार।
क्रिसमस की बहुत बहुत बधाईयाँ
हैप्पी मैरी क्रिसमस
Merry Christmas

publive-image

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे।
Merry Christmas

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article