Mehbooba Mufti: पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) चीफ महबूबा मुफ्ती आए दिए केंद्र में बैठी भाजपा सरकार पर जम्मू और कश्मीर को लेकर निशाना साधते रहती है। इसके पीछे की बड़ी वजह मोदी सरकार द्वारा 2019 में आर्टिकल 370 को जम्मू और कश्मीर के हटाना था। मुफ्ती इस मसले पर अक्सर कहती है कि वो आर्टिकल 370 को वापस लाएगी, वहीं बीजेपी भी लगातार इस मुद्दे पर मुफ्ती को घेरती रहती है। रविवार जम्मू में के एक कार्यक्रम के दौरान PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि आप जम्मू में से किसी को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का गवर्नर क्यों नहीं बनाते। क्या यहां का कोई व्यक्ति गवर्नर के लायक नहीं है। साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी ने जम्मू और कश्मीर के ही किसी व्यक्ति को यहां का मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है।
बता दें कि PDP चीफ महबूबा मुफ्ती जम्मू में एकदिवसीय प्रोग्राम में बोल रही थी। इस दौरान मुफ्ती ने कहा,”उन्होंने जम्मू के लोगों से कहा कि वे जम्मू से मुख्यमंत्री बनाएंगे। भाजपा कम से कम जम्मू से उपराज्यपाल बना सकती थी, लेकिन इसके बजाय, उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बनाया। जम्मू एलजी बनने के लायक है?”
आपको बता दें कि बीते 5 अक्टूबर को भी महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि उन्हें नजरबंद किया गया था और बारामूला जिले के पट्टन शहर में एक शादी में शामिल होने से रोका गया था, जब केंद्रीय गृह मंत्री यूटी के 3 दिवसीय दौरे पर थे। हालांकि, श्रीनगर पुलिस ने उनके आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्होंने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और वह यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं।