गंदी गालियां, अश्लील इशारे.. और सोशल मीडिया पर फेम का जलवा… महक और परी नाम से मशहूर चर्चित इंफ्लुएंसर को आपत्तिजनक कंटेंट बनाना अब महंगा पड़ गया है.. अपनी अश्लील रील्स के ज़रिए चंद लाइक्स बटोरने के चक्कर में दोनों ने जमकर घटिया कंटेंटे परोसा था.. उत्तर प्रदेश के संभल में इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है..अश्लील भाषा और अश्लील इशारे वाली वीडियो रील बनाकर इंस्टाग्राम आईडी के एकाउंट पर अपलोड करने को लेकर ग्रामीणों के शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है..’महक और परी’ नाम की दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया गया है.. इनके साथ हिना नाम की एक और युवती और आलम नाम के एक युवक को भी पकड़ा है.दरअसल वीडियोज में ये लड़कियां अश्लील इशारे करती थीं, अश्लील बातें करती थीं और गाली-गलौज करती थीं, जिसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाता था.आपको बता दें कि, महक और परी संभल के असमोली क्षेत्र के शहवाजपुर गांव की रहने वाली हैं और आपस में दोस्त हैं.. पुलिस ने जब इनके अकाउंट्स को खंगाला गया तो पूरी की पूरी प्रोफाइल ही अश्लील कंटेन्ट्स से भरी पड़ी थी