Meghalaya MLAs Oath Ceremony Live Update: आज नए विधायकों का शपख ग्रहण समारोह शुरू ! 9 मार्च को चुना जाएगा अध्यक्ष

मेघालय में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।

Meghalaya MLAs Oath Ceremony Live Update:  आज नए विधायकों का शपख ग्रहण समारोह शुरू ! 9 मार्च को चुना जाएगा अध्यक्ष

Meghalaya MLAs Oath Ceremony Live Update: मेघालय में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जानिए क्या दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, अधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित विधानसभा की पहली बैठक सोमवार को होगी, जिसमें 59 सदस्य हिस्सा लेंगे और अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) विधायकों को शपथ दिलाएंगे। विधानसभा के आयुक्त एवं सचिव एंड्रयू साइमन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सदन की बैठक नौ मार्च को फिर होगी और इस दौरान अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत गठबंधन ने अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया है। गठबंधन ने 32 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है।

एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत दर्ज

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि उसकी सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो सीट ही अपने नाम कर पाई। मेघालय में दो बड़े क्षेत्रीय दलों-यूनाइडेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) ने रविवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत गठबंधन को अपना समर्थन दिया। इससे कोनराड के. संगमा की अगुवाई वाले गठबंधन समर्थक विधायकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। निवर्तमान मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन (एमडीए) सरकार में यूडीपी और पीडीएफ सहयोगी रही हैं। दो-दो विधायक वाली भाजपा और एचएसपीडीपी के अलावा दो निर्दलीय विधायकों ने पहले ही अपना समर्थन पत्र एनपीपी को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article