मेघालय। Meghalaya Internet Service Closed इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मेघालय सरकार ने 48 घंटों के लिए 7 ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
जानें क्यों लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, इंटरनेट सेवाएं बंद करने असम-मेघालय सीमा से लगे मुकरोह इलाके में आज हुई फायरिंग की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी।
जानें क्या थी असम की घटना
आपको बताते चलें कि, यह आज की घटना बताई जा रही है जहां पर असम-मेघालय सीमा पर पुलिस द्वारा मंगलवार तड़के अवैध लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को रोकने के बाद हुई हिंसा में एक वन रक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई। यहां पर घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक इमदाद अली ने बताया कि ट्रक को मेघालय सीमा पर असम वन विभाग की टीम ने तड़के करीब तीन बजे रोका। जैसे ही ट्रक ने भागने की कोशिश की, वन रक्षकों ने उस पर फायरिंग कर दी और उसका टायर पंचर कर दिया। जहां पर आगे पुलिस के मौके पर पहुंचते ही मेघालय के लोग ‘दाव’ (कटार) और अन्य हथियारों से लैस बड़ी संख्या में सुबह करीब पांच बजे घटनास्थल पर जमा हो गए। इस घटना में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।
मेघायल सीएम संगमा का बयान
यहां पर घटना को लेकर मेघालय CM कोनराड संगमा ने कहा कि, घटना में मेघालय के पांच और असम के एक वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मेघालय पुलिस द्वारा FIR दर्ज की गई। घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की जाएगी। मैंने असम के सीएम से बात की है और उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है।