Meghalaya Election 2023 : मितबाह लिंगदोह ने अपना नामांकन किया दाखिल ! चौथी बार लड़ेगे चुनाव

Meghalaya Election 2023 : मितबाह लिंगदोह ने अपना नामांकन किया दाखिल ! चौथी बार लड़ेगे चुनाव

मैरंग। Meghalaya Election 2023 मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख मितबाह लिंगदोह ने सोमवार को पूर्वी पश्चिम खासी पवर्तीय जिले में मैरंग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह इस सीट से चौथी बार चुनाव लड़ेंगे।

 

जाने निर्वाचन अधिकारी ने क्या दी जानकारी

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि विपक्ष के नेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल संगमा, उनकी पत्नी डी डी शिरा, भाई जेनिथ एम संगमा और बेटी मियानी डी शिरा ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। ये सभी पश्चिमी गारो पवर्तीय जिले से विधायक हैं।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य विन्सेंट एच. पाला ने सुतंगा सैपुंग विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। मतगणना दो मार्च को होगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password