Megastar Prabhas: प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार के रोल की तैयारी देख चकरा जाएगा आपाका सिर

Megastar Prabhas: आदिपुरुष फिल्म के अभिनेता प्रभास की आने वाली फिल्म 'सालार' के लिए इस एक्ट्रेस का नाम फाइनल हो गया है।

Megastar Prabhas: प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार के रोल की तैयारी देख चकरा जाएगा आपाका सिर

Megastar Prabhas: आदिपुरुष फिल्म के अभिनेता प्रभास की आने वाली फिल्म 'सालार' के लिए इस एक्ट्रेस का नाम फाइनल हो गया है। Megastar Prabhas की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ में उनके शानदार फ़ीमेल एक्ट्रेस श्रिया रेड्डी का नाम फाइनल हो गया है।

गौतलब है कि हाल ही में प्रभास फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

KGF फेम प्रशांत नील कर रहे है निर्देशित

सालार’ को प्रशांत नील ने लिखा है और उन्हीं ने फिल्म को निर्देशित किया है। प्रशांत नील ने सोयह की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘KGF’ सीरीज की दोनों फिल्मों को निर्देशित किया है।

श्रिया रेड्डी की बात करें तो उनका नाम अभी हाल ही में फाइनल हुआ है। हालांकि वो इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थी और एक समय से कड़ी मेहनत कर रही हैं।

श्रिया रेड्डी भी प्रभास संग करेंगी एक्शन

एक्शन से भरी इस फिल्म में श्रिया रेड्डी भी प्रभास संग एक्शन करेंगी। इस लिहाज से वो अपनी फिटनेस और स्टेमिना पर काफी हार्डवर्क कर रही हैं।

पिछले दिनों श्रिया का एक वीडियो को बहुत पसंद किया गया था। इस वीडियो में वो बॉक्सिंग पैड पर चढ़कर वर्कआउट करती नजर आई थी।

बता दें कि श्रिया रेड्डी ने इस वीडियो के कैप्शन में फिल्म का नाम लिए बगैर इसकी तैयारी का जिक्र किया था। वीडियो में श्रिया रेड्डी को देखकर लोग काफी हैरान रह गए।

वीडियो में श्रिया जिस तरीके से बॉक्सिंग पैड पर चढ़ तैयारी कर रही थी, फैंस भी अचंभित रह गए। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेन्ट कर पूछने भी लगे कि श्रिया बॉक्सिंग पैड पर चढ़ी कैसे।

फिल्म के एक्शन जॉनर को लेकर है सीरियस

वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि सालार’ को लेकर श्रिया कितनी हार्डवर्क कर रही हैं। वो इस फिल्म के एक्शन जॉनर को लेकर बहुत सीरियस है।

श्रिया के फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2002 में तमिल फिल्म के जरिए साउथ इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थीं।

श्रिया रेड्डी ने वेब सीरीज में भी हाथ आजमाया और अमेजॉन प्राइम वीडियो वेब सीरीज ‘सुडल: द वॉर्टेक्स’ में भी काम किया जिसको काफी पसंद किया गया था।

हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी होगी रिलीज

इसमें उन्होंने एक पुलिस का किरदार मिभय था। सालार’ की बात करें तो कहा जा रहा है कि इसे इसी साल सितंबर में अलग अलग देशों में वर्ल्ड वाइड रिलीज किए जाने की योजना है।

प्रभास की यह फिल्म तेलुगु में बनेगी। हालांकि इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब कर रिलीज करने की योजना है।

ये भी पढ़ें:

Longest Day of the Year: साल का सबसे लंबा दिन होता है 21 जून, जब आपकी परछाई भी छोड़ देती है साथ

Titanic Submarine: लपता टाइटैनिक की तलाश में गई पनडुब्बी की खोज अभी भी जारी

World Music Day: विश्व संगीत दिवस पर जानिए इससे जुड़ी रोचक जानकारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article