Mega Wedding: अंबानी वेडिंग को पीछे छोड़ देगी जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की शाही शादी!
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी दुनियाभर में काफी चर्चाओं में रही थी । अब एक और मेगा वेडिंग चर्चा में है—दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल जेफ़ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ की शादी…..माना जा रहा है कि ये शादी न केवल सुपर लग्जरी होगी, बल्कि अंबानी वेडिंग को भी पीछे छोड़ सकती है। दिलचस्प बात ये है कि ये जेफ़ बेजोस की तीसरी शादी होगी। उनके पिछले तलाक में उन्होंने करीब 38 अरब डॉलर की संपत्ति अपनी एक्स-वाइफ मैकेंज़ी स्कॉट को दी थी, जो अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जाता है।
इस बार वे फिर एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग शादी करने जा रहे हैं, जिसमें हॉलीवुड सितारे से लेकर अरबपति तक शामिल होंगे। अंबानी शादी जहाँ भारतीय ट्रेडिशन का संगम थी, वहीं बेजोस वेडिंग वेस्टर्न एलिट क्लास और अल्टीमेट लग्जरी का प्रतीक बन सकती है।