Mega Open Job Fair : राजधानी भोपाल की प्रख्यात मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी Mansarovar Global University में आज मेगा ओपन जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें देश की 15 से अधिक मशहूर कंपनियों ने हिस्सा लिया। मेगा ओपन जॉब फेयर में फार्मेसी , नर्सिंग, पैरामेडिकल, मैनेजमेंट से संबंधित सभी सेक्टर्स के लिए इंटरव्यूज रखे गए थे, जिसें मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी Mansarovar Global University के करीब 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं कई छात्रों का चयन भी हुआ, मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी Mansarovar Global University की विज्ञप्ति के अनुसार चयनित छात्र जल्द ही कंपनियों में अपनी सेवाएं देने के लिए ज्वाइन करेंगे।
मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी Mansarovar Global University की CMD श्रीमती मंजुला तिवारी ने इस प्रयास के लिए ग्रुप के करियर डेवलपमेंट सेल की सराहना की। वही चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंजीनियर गौरव तिवारी ने बताया कि समूह द्वारा यह पहला फेयर कराया गया। आने वाले समय में ऐसे सभी सेक्टर्स के लिए समय-समय पर नियमित आयोजन होते रहेंगे। मेगा कैंपस में Hetro ड्रग्स, hcl ,realty Smartz, hired, annpurna finance, aadi companies ne campus interview Kiya. जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हुई।