Amazing News: मिलिए महिला टिकट चेकर रोजलाइन अरोकिया मैरी से, जिन्होंने 1 करोड़ रूपए जुर्माना वसूल बना डाला रिकॉर्ड

Amazing News: मिलिए महिला टिकट चेकर रोजलाइन अरोकिया मैरी से, जिन्होंने 1 करोड़ रूपए जुर्माना वसूल बना डाला रिकॉर्ड Amazing News: Meet the female ticket checker Roseline Arokia Mary, who made a record by recovering Rs 1 crore fine

Amazing News: मिलिए महिला टिकट चेकर रोजलाइन अरोकिया मैरी से, जिन्होंने 1 करोड़ रूपए जुर्माना वसूल बना डाला रिकॉर्ड

Amazing News: दक्षिण रेलवे की मुख्य टिकट निरीक्षक रोजलीन अरोकिया मैरी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है। उन्होंने हाल ही में अनियमित व बिना टिकट यात्रियों से 1.03 करोड़ रूपए का जुर्माना वसूलने का मुकाम हासिल कर लिया। जिसके बाद रेल मंत्रालय ने उनकी तारीफ की है।

रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए, जीएमएसरेलवे की सीटीआई (मुख्य टिकट निरीक्षक) श्रीमती रोसालिन अरोकिया मैरी, भारतीय रेलवे के टिकट-जाँच कर्मचारियों की पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने अनियमित / गैर-नियमित लोगों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है। तस्वीरों में मैरी जुर्माना वसूलते नजर आ रही हैं और प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में यात्रियों से टिकटों की जांच कर रही हैं। बता दें कि वह इतनी बड़ी रकम कमाने वाली टिकट-चेकिंग स्टाफ की पहली महिला है।

तीन टिकट चेकिंग स्टाफ ने की एक करोड़ रुपये से अधिक की वसूली

दक्षिण रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि तीन टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक जुर्माने के तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर रिकॉर्ड बनाया। चेन्नई मंडल के उप मुख्य टिकट निरीक्षक एस नंद कुमार पर 1.55 करोड़ रुपये और वरिष्ठ टिकट परीक्षक शक्तिवेल ने 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article