Shahdol: मिलिए शहडोल के देवेश सिंह से, जो गूगल ब्वॉय के नाम से हैं मशहूर

आज हम शहडोल के एक ऐसे बच्चे के बारे में बताएंगे जिसे पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में पूरी तरह से याद है....

Shahdol: मिलिए शहडोल के देवेश सिंह से, जो गूगल ब्वॉय के नाम से हैं मशहूर

Shahdol: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को 9 साल पूरे हो गए। इन 9 सालों में पीएम मोदी ने कई ऐसे काम किए और योजनाएं बनाई जिससे आम जन को फायदा मिला है। इन योजनाओं के बारे में कुछ ही लोगों को पूरी तरह से पता है, लेकिन आज हम शहडोल के एक ऐसे बच्चे के बारे में बताएंगे जिसे पीएम मोदी की सभी योजनाएं पूरी तरह से याद है।

यह भी पढ़ें... Shivpuri: जब साधू की वेश में जनसुनवाई में पहुंचा शख्स, कलेक्टर से लगाई ये गुगार

गूगल ब्वॉय के नाम से मशहूर है देवेश

हम बात कर रहे है शहडोल के रहने वाले देवेश सिंह जो गूगल ब्वॉय के नाम से मशहूर है। गूगल ब्वॉय के नाम से मशहूर देवेश सिंह एक लय में मोदी के कामों को गिना देते है। बड़े होकर कलेक्टर बनने की चाह रखने वाले चार साल के देवेश ने अभी स्कूल का मुँह तक नहीं देखा है, लेकिन ज्ञान इनको गूगल ब्वॉय की उपाधि दिलवा चुका है। बताया जाता है कि गूगल ब्वॉय के बाद देवेश सिंह का नंबर आता है।

सवाल खत्म हो जायें आपके, लेकिन देवेश के जवाब किसी को भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर करते हैं। आप भी देखिए और सुनिए गूगल शहडोल को। जब हमारे संवादताता ने पीएम मोदी के देश के लिए किए गए काम को लेकर देवेश से सवाल किया तो उसने बताया कि पीएम के कार्यों में स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री जनधन योजना, कश्मीर से धारा 370 से हटाना, कश्मीर में जी-20 सम्मेलन, मेक इन इंडिया डिजिटल इंडिया शामिल है।

इसके साथ ही देवेश ने बताया कि पीएम ने देश को विश्व की 5वीं इकॉनोमी, राम मंदिर और नए संसद भवन का निर्माण, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, गरीब परिवारों के लिए शौचालय के साथ कोरोना काल में गरीब बच्चों के लिए बैग से लेकर कई सुविधाएं प्रदान करना आदि करने का काम किया है।

ये भी पढ़ें... 

Onion Juice Benefits For Heart: आंखें ही नहीं दिल को स्वस्थ बनाता है प्याज का रस, जानिए कैसे करें तैयार

Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत खेलेगा सबसे ज्यादा लीग मैच, जानिए कब और कहां खेलेगी भारतीय टीम

Google Search Engine: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Google, एंड्रॉयड को लेकर कड़े निर्देशों को खारिज करने की मांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article