MP में आया मेरठ जैसा कांड, जेल जाते हुए सास-ससुर से बोली बहू- बाहर आकर तुम्हें भी मार दूंगी.!
रीवा में मेरठ जैसा कांड सामने आया है.. यहां एक महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी…. उसने मोबाइल चार्जर की लीड से पति का गला घोंट दिया… पुलिस के मुताबिक महिला अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंध था.. महिला इतनी शातिर थी कि, पति की हत्या के बाद उसने आरोप अपने सास-ससुर पर मढ़ने की कोशिश की.. हालांकि, पुलिस ने जांच में उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया.. महिला के प्रेमी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके बारे में पति को पता चल गया था.. बस इसके बाद उसने पति की हत्या करने का प्लान बनाया… खबर के मुताबिक, महिला ने पति की हत्या के बाद अपने सास-ससुर को धमकी दी कि जब वह जेल से छूटकर आएगी तो उन्हें जान से मार देगी… उसने ये भी कहा कि उसे पति की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है..अब बुजुर्ग सास-ससुर बेटे-बहू के तीन बच्चों की देखभाल कर रहे हैं.. अपना एकलौता बेटा खोने वाले माता-पिता ने बताया कि उनकी बहू ने न केवल उनके बेटे की हत्या की है बल्कि उनके बुढ़ापे की लाठी भी छीन ली है। अब वे अपने बच्चों को संभालने में असमर्थ हैं और उनके पास कोई आय का साधन नहीं है…