Raksha Bandhan Earrings Trends: भाई-बहनों के त्योहार रक्षाबंधन को जहां पर कुछ दिन ही बचें है वहीं पर हर कोई इस त्योहार को मनाने के लिए तैयारी कर रहे है ऐसे में आप भी इस खास मौके पर स्टाइलिश दिखाना चाहती है तो एसेसरीज में आप मीनाकारी के स्पेशल ईयररिंग्स ट्राई कर सकती है।
यहां पर एसेसरीज में अक्सर सभी लड़कियों की पसंद मीनाकारी ईयररिंग्स होती है जो आपके लुक को एलिगेंट और रॉयल टच देने का काम करते है। यहां पर आप अपनी फेस शेप और ड्रेस के हिसाब से चुन सकती हैं।
राजस्थान की ट्रेडिशनल आर्ट है ईयररिंग्स
आपको बताते चलें, रक्षाबंधन के मौके पर आप अपनी एथनिक ड्रेस के साथ मीनाकारी ईयरिंग्स का कॉम्बिनेशन चुन सकती है। जो आपके लुक को नया अहसास देगें-
1- मीनाकारी डोम झुमका इयररिंग (Meenakari Dome Jhumka Earrings)
मीनाकारी डिजाइन में आप कानों के लिए कुछ हैवी टेस्ट में इसके इयररिंग्स चुन सकती है। इसके लिए आप अपने कपड़े के मैचिंग में मीनाकारी के डोम झुमका स्टाइल को ट्राई कर सकती है। अगर आपके चेहरे का शेप ओवल है तो यह और सुंदर लुक आपको देगी।
इसे खरीदने के लिए आपको मार्केट में मिलती-जुलती झुमकी 100-150 रूपये तक में आसानी से मिल जाएंगी। इस इयररिंग्स के साथ आपके स्टाइल की बात की जाए तो, बालों को खुला रखें। अनारकली सूट के साथ ये झुमकी खूब जचेंगी इतना ही नहीं आप अपने लुक को और रॉयल बनाने के लिए मीनाकारी वर्क वाला चोकर पहन सकते है।
2- मीनकारी पीकॉक शेप ड्रॉप इयररिंग्स (Meenakari Peacock Shape Drop Earrings)
मीनाकारी की इयररिंग्स डिजाइनों में आप अगर मोर की डिजाइन वाली झुमकी ट्राई करते है तो आपको कुछ अलग ही लुक देते है। इस प्रकार पीकॉप शेप वाले ये ड्रॉप इयररिंग्स, राउंड फेस पर अच्छे लगेंगे। इसे खरीदने के लिए आपको मार्केट में 200-250 रूपये खर्च करने पड़ेगें।
इस डिजाइन वाले झुमके साथ आप बालों के स्टाइल में कर्ल के साथ खुला रख सकते है। बालों में फ्लोरल एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं। बोल्ड लिप कलर और बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।
3- मीनाकारी पर्ल झुमका इयररिंग (Meenakari Pearl Jhumka Earrings)
रक्षाबंधन के मौके पर आप मीनाकारी इयररिंग के डिजाइन में एलीगेंट और क्लासी लुक के लिए पर्ल झुमका डिजाइन के इयररिंग्स चुन सकती है। मीनाकारी वर्क के साथ पर्ल वाले ये इयररिंग्स आपके सूट, साड़ी या फिर इंडो-वेस्टर्न के साथ भी काफी अच्छे लगेंगे। इसे खरीदने के लिए आपको 100-200 रूपये खर्च करने पड़ेगें।
यहां पर आप इन इयररिंग्स आप साड़ी या सूट के साथ स्टाइल करें। बालों को वेवी लुक दें या फिर गजरे के साथ बन भी बना सकती हैं। गले में हल्की चेन पहनें या फिर हल्का पर्ल नेकलेस भी पहन सकती हैं।
ये भी पढ़ें:
Career Tips For Women: महिलाओं के लिए 3 बेस्ट करियर टिप्स, कम्फर्ट केसाथ मिलेगी अच्छी सैलरी
Afghanistan News: अफगानिस्तान में होटल पर हवाई हमला, 3 लोगों की मौत, कई घायल
MP News: धान में रेत, कंकड़ मिलाकर किया 63 लाख रुपए का गबन,आरोपी गिरफ्तार
Chanakya Niti: इन 3 ऐसी परिस्थितियों के कारण आप कष्ट भरा जीवन जीने पर हो जाएंगे मजबूर
Bhojpur Shiv Temple: भोजपुर शिव मंदिर, एक अद्भुत और रहस्यमय निर्माण, किंतु अधूरा!
meenakari earring designs for rakshabandhan, meenakari earring designs, meenakari earrings, how to style meenakari earrings, meenakari earring latest designs“