Burahanpur Fraud Case: मेडिकल कारोबारी से 89 लाख रुपए की ठगी, शेयर बाजार से मुनाफ़ा दिलाने का दिया लालच

Burahanpur Fraud Case: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक मेडिकल कारोबारी से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 89 लाख रुपये की ठगी हुई। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जाल में फंसाकर अलग-अलग खातों में पैसे डलवाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Burahanpur Fraud Case: मेडिकल कारोबारी से 89 लाख रुपए की ठगी, शेयर बाजार से मुनाफ़ा दिलाने का दिया लालच

Burahanpur Fraud Case: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक हैरान करने वाला मामला आया है जंहा एक मेडिकल कारोबारी से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 89 लाख रूपए ठग लिए गए।दरसल न्यू इंदिरा कालोनी के निवासी मनीष नामदेव से ठगों ने शेयर बाजार में प्रॉफिट का लालच देकर पहले उन्हें एक व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ा फिर लाखो रूपए लूट लिए।

6 अलग-अलग खातों में जमा कराई राशि

ठगो ने मनीष को पहले ए 8 एसएमसी सेकंड फेज नाम के ग्रुप में जोड़ा जंहा शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी दी जाती थी। फिर लाखो का फायदा बताकर 6 अलग -अलग कंपनियों में राशि डलवा ली। ठगों ने महाराष्ट्र के आदित्य इंटरप्राइज़ के खाते में 15.10 लाख रूपए,माँ भांडेगरनी ट्रेडर्स के खाते में 17 लाख रूपए,साद ग्लोबल गारमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 10 लाख रूपए ,आरुष कंस्ट्रक्शन के खाते में 20 लाख रूपए और रेणुका इंटरप्राइज़ के खाते में 20 लाख रूपए की राशि डलवाये। ऐसा करके कुल 89 लाख रूपए की ठगी की गई।

ये भी पढ़ें; बिजली कंपनी में भर्ती के लिए आखिरी मौका, MPPKVVCL की लास्ट डेट हुई एक्सटेंड, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

ठगी के बारे में ऐसे पता चला

मनीष ने जब 5 जनवरी को लाभ हानि देखने के लिए जब एप्लीकेशन खोली तो तब एप्लीकेशन बंद मिली। साथ ही कस्टमर केयर का नंबर भी बंद। था जिसके बाद को मनीष को अपने साथ ठगी का पता चला।शिकायत के आधार पर लालबाग़ ठाणे में पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज़ किया,जिसकी जाँच की जा रही रही हैं।

राशि की गई फ्रीज़

पुलिस की साइबर सेल ने जमा की गई राशि को फ्रीज़ किया है और पूर्व में जमा की गई राशि को निकला जा चुका है। साथ ही ठगों की तलाश अभी जारी है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने कहा पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है जिसमें नागरिको को ठगी से बचाब के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब ठग उनकी उनकी कमाई लूटते रहेंगें।

ये भी पढ़े: ईपीएफओ में है यंग प्रोफेशनल्स की आवश्यकता, जानें सैलरी से लेकर अप्लाई करने का तरीका

publive-image
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यंग प्रोफेशनल (लॉ) के पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक (LLB) होना चाहिए। पढ़े पूरी खबर..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article