Medical Studies In Hindi : MP के बाद अब उत्तराखंड में भी मेडिकल की पढ़ाई होगी हिंदी में

Medical Studies In Hindi : MP के बाद अब उत्तराखंड में भी मेडिकल की पढ़ाई होगी हिंदी में

देहरादून। Medical Studies In Hindi :एमपी  MP देश का ऐसा पहला राज्य है जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी की शुरू की गई है। uttarkhand लेकिन अब इसी का अनुसरण करते हुए उत्तराखंड भी कुछ ऐसा ही करने जा रहा है। जी हां अब मध्यप्रदेश के बाद देहरादून भी मेडीकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने जा रहा है। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों में अगले सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से भी होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

एमपी के पाठ्यक्रम का करेगी अध्ययन —
आपको बता दें उत्तराखंड राज्य में शुरू होने वाली इस पढ़ाई के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चार सदस्यीय विशेषज्ञों की समिति का गठन किया है। समिति मध्य प्रदेश सरकार के मेडिकल कालेजों में लागू एमबीबीएस के हिंदी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर उत्तराखंड के लिए नए पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार करेगी।

मध्य प्रदेश के बाद बन जाएगा दूसरा राज्य
आपको बात दें मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य हैं जहां मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ—साथ हिंदी में भी शुरू की गई है। जिसके बाद अब उत्तराखंड मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला मध्य प्रदेश के बाद दूसरा राज्य बन जाएगा। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में केंद्र सरकार राष्ट्रभाषा हिंदी को विशेष महत्व दे रही है। न्यायपालिका सहित केंद्र एवं राज्य सरकारों के सभी विभागों का कामकाज हिंदी भाषा में करने पर बल दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article