हाइलाइट्स
-
चिरायु मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या
-
हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव
-
चिरायु मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रही थी छात्रा
Bhopal News: राजधानी भोपाल एक मेडिकल छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वह भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में MBBS First Year की छात्रा है पढ़ाई करती थी.
खरगोन की रहने वाली है छात्रा
खरगोन की रहने रानी मोरे चिरायु मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. सोमवार की सुबह हॉस्टल के रूम में छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रा चिरायु मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में रहती थी. पुलिस को छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
वार्डन चेक करने पहुंची तो नहीं मिला कोई जवाब
सोमवार को सुबह जब छात्रा अपने कमरे से नहीं निकली तो हॉस्टल की वार्डन चेक करने पहुंची. जिसके बाद उसने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया . इसके बाद छात्रा के रूम का गेट तोड़ा गया. अंदर छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें: MP News: पांच महीने से नहीं मिला था वेतन, नगर परिषद कर्मचारी ने खाया जहर
छात्रा का लैपटॉप और फोन जब्त
पुलिस को कमरे की तलाशी में सुसाइड नोट नहीं मिला. लेकिन पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया है.पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है. फिलहाल छात्रा का शव हमीदिया अस्पताल में रखवा दिया है. और परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के पहुंचने के बाद छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.