Medical-Engineering Course in Hindi: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मध्यप्रदेश के बाद उत्तरप्रदेश में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए हिंदी में पढ़ाई शुरू होने वाली है। जिसके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर मुहर लगा दी है। कहा जा रहा है कि, यूपी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों की हिंदी में अनुवाद कर लिया गया है। आने वाले साल में छात्रों को इसका फायदा मिलने वाला है।
उत्तरप्रदेश में कुछ विषयों पर लिखी जा चुकी है किताबें
आपको बताते चलें कि, उत्तरप्रदेश में मेडिकल ही नहीं इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी, जहां पर कहा जा रहा है कि, मध्यप्रदेश में इस प्रकार की योजना के बाद उत्तरप्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए हिंदी में पढ़ाई कराई जाने पर विचार किया था। जिसके बाद से यूपी चिकित्सा शिक्षा विभाग बीते कई महीनों से इस विषय पर काम कर रहा है. एमपी में एमबीबीएस (MBBS in Hindi) की पढ़ाई के लिए लॉन्च किए गए किताबों को भी यूपी में यूज करने की बात कही जा रही है. हालांकि कुछ विषयों पर यहां हिंदी में किताबें लिखी भी जा चुकी हैं. विभाग उनकी गुणवत्ता को टेस्ट भी करे। बताया जा रहा है कि, 11 नवंबर को 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/DyYtYCQWvA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2022
उपमुख्यमंत्री का बयान
इस खबर को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए हिंदी पर गंभीरता से काम कर रही है। इस संबंध में मेडिकल की कुछ पुस्तकें प्रकाशित हो गई हैं। इसपर समिति गठित कर आगे का काम जारी है। इसके पहले हाल ही में मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू कर दी गई है जो पहला राज्य बना था।