भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स 22 नवंबर से काम बंद हड़ताल करेंगे। कॉलेजों में डॉक्टर्स , नर्स ओर मेडिकल स्टाफ की यह अनिश्चितकालीन हड़ताल। मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर है। इस नियुक्ति के विरोध में मेडिकल कॉलेजों में सोमवार को MP में सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स काली पट्टी बांध कर विरोध जताएंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव ला रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है। इस विरोध के स्वरूप मेडिकल कॉलेज में काम बंद हड़ताल किए जाने का फैसला लिया गया है। प्रदेशभर के सभी मेडिकल कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
ये है सरकारी मेडिकल कॉलेज की लिस्ट
– गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल
– गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर
– श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा
– महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
– बुन्देलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर
– शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया
– अटल बिहार वायजपेयी मेडिकल कॉलेज, विदिशा
– नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज, खण्डवा
– शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, रतलाम
– श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, शिवपुरी
– बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज, शहडोल
– छिन्दवाडा इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंसेज, छिन्दवाड़ा