शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज के बाहर की हैं…जहां कॉलेज के प्रिंसिपल स्ट्रेचर पर सवार होकर बाहर निकल रहे हैं…सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है…बता दें कि कपड़े खराब न हो, इसलिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल स्ट्रेचर पर सवार होकर निकल रहे हैं, जो कि अस्पताल के स्ट्रेचर पर बैठे हैं, जबकि चार सरकारी कर्मचारी खींचकर बाहर ले रहे हैं…यहीं नहीं अपनी पहचान छिपाने के लिए प्रिंसिपल राजेश कुमार अपना चेहरा बार-बार रुमाल से ढक रहे हैं…दरअसल, शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंदर पिछले दो दिनों से 5 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है…अंदर से मरीज और कर्मचारी पानी के अंदर से घुसकर निकल रहे हैं…लेकिन प्रिंसिपल ने बाहर निकालने के लिए वीवीआईपी तरीका निकाला..ये वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल राजेश कुमार का बयान सामने आया है…उन्होंने कहा कि अस्पताल में पानी भर की वजह से वे कर्मचारियों के साथ मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट करा रहे थे…इसी दौरान उनके पैर में चोट लग गई…एंबुलेस से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन कोई अंदर आने को तैयार नहीं हुआ…इसके बाद अपने कर्मचारियों को बताया कि उन्हें चोट लग गई है और उन्हें डायबिटीज है…अगर गंदे पानी में उतरकर गया तो इंफेक्शन फैल हो सकता है…
16 November 2024 Panchang: शनिवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पढ़ें आज का पंचांग
16 November 2024 Panchang: कई बार लोग शुभ काम करने के पहले शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं। अगर आप...