मैकेनिक ने बेटी की जिद पूरी करने के लिए बनाई ‘कार’, देखें Video
पूणे: बच्चों की जिद पूरी करने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते. पुणे में एक कार मैकेनिक ने अपनी बच्ची के लिए पूरी तरह स्वदेशी कार बना डाली। जिसमें एक भी पुर्जा चीन या दूसरे देश का नहीं लगा है। इस कार को बनाने में करीब 4 महीने का समय लगा। इसका हर पुर्जा हाथ से बनाया है। इसके अंदर एक पुरानी स्कूटी का इंजन डाला गया है। अब उन्हें दूसरे लोग भी अपने बच्चों के लिए वैसी ही कार बनाने के आर्डर दे रहे हैं।
Share This
0 Comments