/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MDC-Election-2022-scaled-1.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के नगर निगम चुनावों को लेकर आज चुनाव आयोग प्रेस कॉंफ्रेस करने वाला था लेकिन चुनावों को टाल दिया गया है। दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव के अनुसार, दिल्ली के तीन नगर निकाय चुनावों की तारीखों को कुछ कारणों के चलते टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने आज चुनावी घोषणाओं की योजना बनाई थी लेकिन उपराज्यपाल के संचार के कारण घोषणाओं को रोकना पड़ा। केंद्र दिल्ली नगर निगमों का पुनर्गठन और एकीकरण करना चाहता है।
राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कुछ मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी जांच होना बाकी है। इसलिए हम अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर रहे है। इसके लिए हमे कुछ दिनों का वक्त लगेगा। हम चुनाव स्थिगित नहीं कर रहे है। लेकिन हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us