image source : https://twitter.com/mcu_bhopal
भोपाल। प्रोफेसर केजी सुरेश को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। प्रोफेसर केजी सुरेश इसके पूर्व भारतीय जनसंचार संस्थान, आईआईएमसी के महानिदेशक का कार्यभार संभाल चुके हैं। केजी सुरेश का कार्यकाल चार वर्ष की अवधि के लिए रहेगा। पिछले कई महीनों से एमसीयू में वीसी का पद खाली पड़ा था, कुछ दिनों के लिए संजय द्विवेदी को विवि का प्रभार सौंपा गया था, लेकिन उनके एक जुलाई को आईआईएमसी का डीजी नियुक्त होने के बाद से ये पद खाली पड़ा था।
प्रो. केजी सुरेश बने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नये कुलपति। @kg_suresh #MCU
बधाई एवं शुभकामनाएं pic.twitter.com/IK8sKuHSHD— MCNUJC (@mcu_bhopal) September 7, 2020