McDonald Drive Thru Restaurant: देश का पहला ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां’ खुला, बिना वाहन से उतरे दे पाएगे आर्डर

खाद्य श्रृंखला मैकडॉनल्ड्स ने शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को एक नया आउटलेट खोला।

McDonald Drive Thru Restaurant: देश का पहला ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां’ खुला, बिना वाहन से उतरे दे पाएगे आर्डर

मुंबई।  खाद्य श्रृंखला मैकडॉनल्ड्स ने शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को एक नया आउटलेट खोला। कंपनी का दावा है कि हवाई अड्डे पर यह देश का पहला ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां’ हैं। ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां’ में एक खिड़की के माध्यम से सेवाएं दी जाती हैं। लोगों को सामान लेने के लिए गाड़ी से उतरने की जरूरत नहीं होती।

24 घंटे खुले रहने वाला पहला रेस्तरां

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स इंडिया (पश्चिम व दक्षिण) द्वारा खोला गया आउटलेट शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। यह चौबीसों घंटे खुले रहने वाला मैकडॉनल्ड्स का शहर में पहला रेस्तरां होगा। हवाई अड्डे पर स्थित यह रेस्तरां 3,000 वर्गफुट में फैला है। इसमें एक मैककैफे, एक भोजनालय क्षेत्र और एक टेकअवे काउंटर है।

बिना वाहन से उतरे दे पाएगे आर्डर

बयान के अनुसार, लोगों के लिए आउटलेट के पास एक अलग मार्ग (ड्राइव-थ्रू लेन) बनाया गया है जहां से वे बिना वाहन से उतरे अपना आर्डर दे सकते हैं। इसके साथ ही अब यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर मैकडॉनल्ड्स की तीन दुकानें हो गई हैं।

यह भी पढ़ें

Pandit Pradeep Mishra: दतिया में इस दिन से शुरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, गृहमंत्री ने दिखाई हरी ​झंडी

EMRS टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए लास्ट डेट आगे बढ़ी, अगर नहीं किया आवेदन तो जल्द करें

Shoaib Malik-Sania Mirza Divorce: शोएब ने बदला अपना इंस्टाग्राम बायो, क्या सानिया मिर्जा से ले रहे तलाक

Death in Space: अगर कोई अंतरिक्ष में मर जाए तो क्या होगा? बॉडी का क्या करेंगे वैज्ञानिक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article