Tomato Price Hike: पिज्जा-बर्गर की टॉपिंग से हटा टमाटर, इन बड़ी कंपनियों ने बंद किया टमाटर का उपयोग

बर्गर और पिज्जा शौकीनों के लिए आई है जहां पर मेक्डॉनल्ड्स इंडिया ने अपने फूड प्रोडक्ट्स मेन्यू से टमाटर को हटाने का फैसला लिया है।

Tomato Price Hike: पिज्जा-बर्गर की टॉपिंग से हटा टमाटर, इन बड़ी कंपनियों ने बंद किया टमाटर का उपयोग

Tomatos Price Hiked: रसोई और सब्जी बाजारों में जहां पर टमाटर गायब होने लगे है वहीं पर अब आपके फेवरेट टमाटर वाले डिश से भी आपको निराश होना पड़ेगा। जी हां ये खबर बर्गर और पिज्जा शौकीनों के लिए आई है जहां पर मेक्डॉनल्ड्स इंडिया ने अपने फूड प्रोडक्ट्स मेन्यू से टमाटर को हटाने का फैसला लिया है।

जाने क्यों लिया फैसला

आपको बताते चलें, बीते दिन 7 जुलाई को एक बयान जारी करते हुए मेक्डॉनल्ड्स इंडिया ने कहा कि, खरीद में दिक्कतों के कारण अस्थाई तौर पर टमाटर को अपने मेन्यू से हटाने का फैसला लिया है। कंपनी को मेन्यू के लिए अच्छी किस्म के टमाटर नहीं मिल पा रहे थे। इसके एक प्रवक्ता ने आगे कहा कि, मौसमी समस्या की वजह से ये फूड चेन अपने फूड मेन्यू में टमाटर को शामिल करने में असमर्थ है,ये एक मौसमी दिक्कत है और हर साल मानसून के दौरान रेस्टोरेंट और फूड इंडस्ट्री को इसका सामना करना ही पड़ता है।

यहां पिज्जा में नहीं टमाटर

आपको बताते चलें, मेक्डॉनल्ड्स के अलावा डोमिनोज ने भी पिज्जा में टमाटर को गायब कर दिया है। यहां पर लखनऊ के पंचवटी एन्क्लेव निवासी प्रदीप ने बताया कि उनके बच्चों ने डोमिनोज से पिज्जा मंगवाया था। उसमें टमाटर का छोटा टुकड़ा भी नहीं दिखाई दिया। शारदा रोड पर रूप राम बर्गर के बारे में लोगों ने बताया कि उनके बर्गर में टमाटर नहीं मिल रहा है। इस पर उसके संचालक जितेंद्र ने बताया कि उनके बर्गर में टमाटर पहले से ही नहीं था। इसी रोड पर बच्चू बर्गर वाले ने बताया कि टमाटर महंगा है इसलिए जब कोई ग्राहक मांगता है तभी वह उसमें रखते हैं।

पढ़ें ये भी- 

PM Modi Speech: वारंगल में 21वीं सदी में विकास को लेकर बोले पीएम मोदी, पढ़ें विस्तार से

LSD 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी लव सेक्स और धोखा 2, एकता कपूर से पोस्टर किया शेयर  

प्रोग्राम से पहले बाथरूम में मिला इस लोकप्रिय गायिका का शव, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में था एक बड़ा नाम

Jharkhand News: व्यवसायी से ऐसे किया पांच करोड़ रुपये की लूट, पढ़ें विस्तार से

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: विवादों के बाद जेनिफर को मिली खुशखबरी, नए म्यूजिक वीडियो में आएगी नजर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article