MCD Mayor Election 2023 : आखिर कब चुना जाएगा दिल्ली का महापौर ! तीन फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई

MCD Mayor Election 2023 : आखिर कब चुना जाएगा दिल्ली का महापौर ! तीन फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई

नई दिल्ली। MCD Mayor Election 2023  उच्चतम न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (आप) की महापौर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की उस याचिका को तीन फरवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर शुक्रवार को सहमति जताई, जिसमें दिल्ली में महापौर पद का चुनाव समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

 

3 फरवरी को किया सूचीबद्ध

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर पद का चुनाव जल्द कराने के संबंध में ओबेरॉय की दलीलों पर संज्ञान लिया। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, “इसे तीन फरवरी को सूचीबद्ध किया जाएगा।” पिछले मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में महापौर पद का चुनाव ‍इस महीने दूसरी बार नहीं हो सका था, क्योंकि उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने कुछ पार्षदों के हंगामे के बाद एमसीडी सदन की बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password