Mc Square: MTV हसल 2.0 के विजेता एमसी स्क्वायर को विराट का तोहफा, कहा- भाईसाहब कमाल ही करदी तुम्ने तो

Mc Square: MTV हसल 2.0  के विजेता एमसी स्क्वायर को विराट का तोहफा, कहा- भाईसाहब कमाल ही करदी तुम्ने तो

Mc Square: विराट कोहली का संगीत के प्रति प्रेम जगजाहिर है, लेकिन हाल ही में यह पता चला है कि वह अभिषेक बेंसला उर्फ एमसी स्क्वायर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जो टैलेंट शो एमटीवी हसल 2.0 के विजेता हैं।  बता दें कि रैपर को भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से एक सरप्राइज डीएम मिला। जिसमें वो अभिषेक बेंसला उर्फ एमसी स्क्वायर की तारीफ कर रहे है।

बता दें कि विराट कोहली और स्क्वायर के बीच हुए चैट का स्क्रीनशॉट रैपर एमसी स्क्वायर ने साझा किया था। अपने टेक्स्ट में विराट ने लिखा, "भाईसाहब कमाल ही करदी तुम्ने तो। वाह।"स्क्वायर ने विराट को जवाब दिया, "शुक्रिया भैया, पहले दिन से प्रशंसक हैं। दिन बना दिया आपने," उन्होंने उन्हें वापस लिखा। अपने आशीर्वाद के साथ युवा गायक की बौछार करते हुए, विराट ने जवाब दिया, "खुश रहो। लगे रहो। नैना की तलवार मैंने 100 बार सुन लिया कम से कम। कमाल"।

publive-image

वहीं एक कलाकार के प्रति इस रवैये को देख लोग विराट की खूब तारीफ कर रहे है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कोहली बेस्ट हैं। एक अन्य ने लिखा, "कितना प्यारा। एक ही दिल है कोहली साहब कितना जीतेंगे।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article