Chhattisgarh News: पढ़ाई के दौरान प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे MBBS स्टूडेंट्स, छत्तीसगढ़ में सेवा-नौकरी पर भी बैन

Chhattisgarh News: पढ़ाई के दौरान प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे MBBS स्टूडेंट्स, छत्तीसगढ़ में सेवा-नौकरी पर भी बैन

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News. छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रेजुएशन के दौरान एमबीबीएस (MBBS) स्टूडेंट्स की प्राइवेट प्रैक्टिस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। जिसके तहत अब सरकारी मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। इसे लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है।
MBBS के स्टूडेंट नौकरी भी नहीं कर (Chhattisgarh News) सकेंगे

चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुताबिक कोर्स ड्यूरेशन के दौरान छात्र ना तो प्राइवेट प्रैक्टिस करेंगे ना ही कहीं सेवा (किसी समाज या NGO संस्थान के लिए किया जाने वाला काम) या नौकरी कर सकेंगे। छात्रों को इस दौरान पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना (Chhattisgarh News) होगा।

स्टूडेंट्स को देना होगा शपथ पत्र

इस संबंध में सभी स्टूडेंट्स से इस एक शपथ पत्र कॉलेज को देने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें स्टूडेंट्स को इस बात का आश्वासन देगा कि वे अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान किसी भी प्रकार की अनधिकृत निजी प्रैक्टिस, सेवा और नौकरी नहीं (Chhattisgarh News) करेंगे।

ये भी पढ़ें: CG Govt Employee Protest: प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को मनाने की कवायद, 15 को प्रमुख सचिव के साथ तीन संगठनों की बैठक

प्रिंसिपल को मॉनिटरिंग का जिम्मा

सरकार के जारी निर्देश में इस आदेश का पालन करवाने का जिम्मा संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल को दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के डीन और प्रिंसिपल डेंटल कॉलेज
को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स इस नियम का कड़ाई से पालन (Chhattisgarh News) करें।

ये भी पढ़ें: CG News: ग्रामीण के बनाए फंदे में फंसा तेंदुआ, वन विभाग के जंगल सफारी ले जाते ही हो गई मौत, जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article