केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, MBBS की 1070 सीटों पर नवंबर में शुरू होंगे एडमिशन

रायपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक अब प्रदेश के 6 सरकारी सहित 2 निजी मेडिकल कॉलेज को नए सत्र में एडमिशन के लिए मान्यता दे दी है। बता दें कि प्रदेश में MBBS की कुल 1220 सीटें है, जिनमें से 1070 सीटों को मान्यता मिली है। लेकिन दुर्ग के एक निजी कॉलेज की लगभग 150 सीटें अटक गई हैं। NEET का रिजल्ट भी आ चुका है। हालांकि रिजल्ट दिल्ली से छत्तसीगढ़ तक आने में सप्ताहभर का समय लग सकता है।
गरीब सवर्णों के लिए 25 सीटें
रायपुर व सिम्स बिलासपुर में एमबीबीएस की 180-180, राजनांदगांव व जगदलपुर में 125-125, अंबिकापुर में 100 व रायगढ़ में MBBS की 60 सीटें हैं। अंबिकापुर में जीरो ईयर होने के कारण गरीब सवर्णो के लिए 25 सीटें नहीं मिल पाईं थीं, जो इस साल मिलने की संभावना है। रायपुर व भिलाई स्थित दो निजी कॉलेजों में एमबीबीएस की 300 सीटें हैं।
30 अगस्त थी MBBS में एडमिशन की तारीख
डीएमई कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस बार सत्र में काफी देरी हो चुकी है। एमबीबीएस में एडमिशन की आखिरी तारीख 30 अगस्त थी। वहीं सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 18 अगस्त तक एडमिशन का शेड्यूल रहता है, जिसे दो माहीने गुजर चुके हैं। कोरोना के कारण मार्च से MBBS की क्लास नहीं लग रही है। बाद में ऑनलाइन क्लास शुरू की गई है।
मेडिकल कॉलेज व सीटें
रायपुर – 180
बिलासपुर – 180
राजनांदगांव – 125
जगदलपुर – 125
रायगढ़ – 60
अंबिकापुर – 100
निजी कॉलेजों की मेडिकल सीटें
रायपुर – 150
भिलाई – 150
दुर्ग – 150
0 Comments