इंदौर। MBA Chaiwala : युवा उद्यमी के रूप में सभी युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे एमबीए चाय वाले पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। जी हां एमबीए चायवाला के नाम से स्टार्टअप शुरू करने वाले कंपनी के संचालक प्रफुल्ल बिल्लौरे और उनके भाई विवेक बिल्लौरे पिता सोहनलाल के खिलाफ धोखाधड़ी के केस दर्ज किए गए हैं। इसे लेकर इंदौर से लेकर प्रयागराज तक में धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हो गई है। ये शिकायतें अलग-अलग फ्रेंचाइजी लेने वालों ने की है। इतना ही नहीं शिकायत दर्ज करने वालों में सभी के सभी युवा हैं। दरअसल एमबीए चायवाला के माॅडल से प्रभावित होकर युवाओं ने कंपनी से फ्रेंचाईजी ली। इस दौरान उनसे कहा गया था लेकिन हर महीने 10 हजार से 25 हजार तक की चाय की बिक्री होगी। इसकी एवज में उनसे 30 लाख रूपए भी लिए गए। जबकि ऐसा नहीं हुआ। इतना ही नहीं इसके बावजूद उन्हें कोई मदद भी नहीं की गई। जिसके बाद फिर इन युवाओं द्वारा ये शिकायतें दर्ज की गई हैं।
कंपनाी को भेजा नोटिस –
आपको बता दें इस धोखाधड़ी को लेकर पीड़ित केसरवानी द्वारा इंदौर के एड्रेस 1107, स्काई कॉर्पोरेट पार्क, सेक्टर बी, स्लाइस 5 अर्णय नगर विजयनगर इंदौर पर कानूनी नोटिस भी भेजा है। इतना ही नहीं यह नोटिस प्रफुल्ल और विवेक बिल्लौरे के साथ-साथ कंपनी के सीईओ को जारी किया गया है।
कंपनी ने कहा सबकुछ ठीक है –
आपको बता दें एक ओर कंपनी को इस मामले में नोटिस भेजा गया है तो वहीं कंपनी का कहना है कि सबकुछ ठीक है। उनके वकील इस शिकायत को लेकर बात करेंगे। वकील के अनुसार सबकुछ कानूनी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। उनके द्वारा एक दो लोग ऐसे हैं तो इस कंपनी के खिलाफ वेवजह लोगों को भड़का रहे हैं। उनके द्वारा सभी मुद्दों को सुलझाकर उन्हें दूर किया जा रहा है। जबकि कंपनी उनकी समस्या को दूर करने के लिए तैयार है। वे चाहें तो कंपनी से मिल सकते हैं। अधिवक्ता के अनुसार फ्रेंचाइजी के लिए 5 लाख 90 हजार रूपए की फीस जीएसटी सहित ली जाती है। जबकि शिकायतकर्ताओं द्वारा बताई जा रही राशि गलत है। जबकि एग्रिमेंट में सेल यानि बिक्री होने वाली राशि का कोई जिक्र नहीं होता। इसमें से कई लोगों ने तो पूरी फ्रेंचाइजी फीस भी नहीं दी है।
लिखित शिकायत की है –
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर में इसके लिए लिखित शिकायत दर्ज की गई है। उसमें शिकायत कर्ताओं का कहना है कि उनके द्वारा 20 रूपए के अलावा जीएसटी के पैसे अलग लिए गए हैं। कंपनी द्वारा इस बात का आश्वासन भी दिया गया कि हर महीने कम से कम 10 हजार की बिक्री जरूर होगी। बल्कि शिकायत करने पर उल्टा धमकाने की कोशिश की गई हे। आपको बता दें इंदौर में विजयनगर मेट्रो टॉवर, 56 दुकान, कालानी नगर एयरपोर्ट रोड, भंवरकुआं, स्कीम 78 आदि जगहों पर खोले गए। इनमें से कुछ पहले बंद हुए तो कुछ अगले महीने यानि अप्रैल में बंद हो जाएंगे।
कौन है एमबीए चायवाला
एमबीए चाय वाले के नाम से कंपनी शुरू करने वाले 26 साल के प्रफुल्ल बिल्लोरे ने बीकॉम पास किया हैं तो वहीं वे एमबीए ड्रापआउट है। मूल रूप से धार जिले के लबरावदा गांव के रहने वाले प्रफुल्ल युवाओं के लिए एक माॅडल रहे हैं। चूंकि एमबीए करने के लिए वे अहमदाबाद गए थे। पर वहां आईआईएम में एडमिशन नहीं हो पाने के कारण पहले तो उन्होंने मैक़डानल्ड में नौकरी की। पर मन नहीं लगने पर पिता से दस हजार रुपए लेकर चाय का ठेला लगाना शुरू कर दिया। चूंकि बोलचाल में इंग्लिश अच्छी थी। इसलिए लोगों के आकर्षण का केंद्र भी रहे। इसके बाद उन्होंने मिस्टर बिल्लौरे अहमदाबाद के नाम से एमबीए चायवाला नाम रख लिया।