Olympic medel : ओलंपिक मेडल जोश में मेयर ने चबा डाला, मांगी माफी

Olympic medel : ओलंपिक मेडल जोश में मेयर ने चबा डाला, मांगी माफी

भोपाल। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना वाकई गर्व की बात है। लेकिन ये गर्व जब सनक में बदल जाए तो कुछ अनहोनी हो जाती है। टोक्यो ओलंपिक में आपने कई विजेता खिलाड़ियों को मेडल दांत से काटते हुए देखा होगा लेकिन जब ऐसा ही कुछ जापान के एक मेयर ने करना चाहा तो उनकी जग हंसाई होने लगी। जापान के नागोया शहर के मेयर ताकाशी कावामूरा ने ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली सॉफ्टबॉल एथलीट मियू गोटो के मेडल को दांत से काटा तो ये मेडल टूट गया जिसके बाद ओलंपिक प्रशासन ने कहा है कि वे इस एथलीट के लिए नया मेडल तैयार कराएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताकाशी ने जैसे ही गोल्ड मेडल को दांतों से काटा उसी समय मेडल के टूटने की आवाज भी आई थी।

जग हंसाई होने पर मेयर ने मांगी माफी
इस घटना के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी भड़के हुए हैं। वैसे इस घटना पर मेयर ने माफी भी मांग ली है। ऐसा ही कुछ जापान में उस वक्त हो गया जब एक मेयर ने अपने इलाके के उस खिलाड़ी का गोल्ड मेडल चबा कर तोड़ डाला जिसमें टोक्यो ओलंपिक में जीता गया था ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article