शायद आप नहीं जानते होंगे इन 5 चीजों की डेट नहीं होती एक्सपायर…?
किचन में रखी इन चीजों की डेट एक्सपायर नहीं होती है…ये चीजें लंबे समय तक सही सलामत रहती हैं…इन्हें किचन में आप बिना डर के लबें समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं…बस इन चीजों पर नजर बनाए रखें…ये चीजें हैं जैसें…
चीनी और नमक- इसे आप एयर टाइट डब्बे में रखेंगे तो यह सालों तक चलेगी।
शहद- यह जितनी पुरानी होगी उतनी गुणकारी होगी।
चावल- सफेद चावल जिता पुराना होगा उतना खाने में अच्छा लगता है।
सिरका-ये कितना भी पूराना हो जाए खराब नहीं होता है।