May 2022 Shubh Muhurta : रविवार से शुरू हो रहा है मई का महीना, चेक करें मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ के शुभ दिन

नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। रविवार से May 2022 Shubh Muhurta मई का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी अगले महीने यानि मई में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि के लिए मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल के मई 2022 के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) के बारे में। तो फटाफट डायरी उठाकर नोट करते चलें मुहूर्तो की लिस्ट।
मई में शादियों के इतने मुहूर्त —
मई 2022 में विवाह के लिए 15 शुभ मुहूर्त हैं, आपको बता दें शुरुआत 03 मई को अक्षय तृतीया के साथ हो रही है। आपको बता दें इस महीने मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ, नामकरण संस्कार, प्रॉपर्टी खरीदारी आदि के लिए कई शुभ मुहूर्त आ रहे हैं। जब आप ये शुभ काम कर सकते हैं। हालांकि अप्रैल में गृह प्रवेश के लिए कोई मुहूर्त नहीं था। लेकिन मई में 10 शुभ दिन ऐसे हैं। (Shubh Muhurat)
मई 2022 के शुभ मुहूर्त —
गृह प्रवेश मुहूर्त —
गृह प्रवेश के लिए 10 दिन शुभ मुहूर्त हैं।
2, 11, 12, 13, 14, 16, 20, 25, 26, 30
मई 2022 विवाह मुहूर्त —
मई माह में शुभ विवाह के लिए 15 दिन अच्छे हैं।
02, 03, 09, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27, 31
इसमें 03 तारीख अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त है। इस दिन बिना मुहूर्त के किसी भी समय शादी की जा सकती है।
मई 2022 खरीदारी मुहूर्त —
6, 7, 10, 11, 15, 16, 19, 24, 25, 26, 31
मई 2022 मुंडन मुहूर्त —
4, 6, 13, 14, 27, 28
मई 2022 नामकरण मुहूर्त —
3, 4, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 20, 21, 22, 30, 31
मई 2022 जनेऊ मुहूर्त —
04, 05, 06, 12, 13, 18, 20
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
0 Comments