CSK VS RCB: काम नहीं आई मैक्सवेल की पारी, रोमांचक मैच में चेन्नई ने मारी बाजी

CSK VS RCB: काम नहीं आई मैक्सवेल की पारी, रोमांचक मैच में चेन्नई ने मारी बाजी CSK VS RCB: Maxwell's innings did not work, Chennai won in an exciting match

CSK VS RCB: काम नहीं आई मैक्सवेल की पारी, रोमांचक मैच में चेन्नई ने मारी बाजी

CSK VS RCB: आईपीएल 2023 में 17 अप्रैल की शाम चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने डेविन कॉन्वे और शिवम दुबे की शानदार पारियों की बदौलत 227 रन का टार्गेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू को मैक्सवेल और प्लेसिस की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। रोमांचक मैच में चेन्नई ने 8 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कॉन्वे की ताबड़तोड़ पारी

[caption id="attachment_210181" align="alignnone" width="1260"]devin_conway पारी के दौरान शॉट खेलते कॉन्वे[/caption]

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आरसीबी के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज डेविन कॉन्वे ने बेंगलुरू के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। कॉन्वे ने महज 45 गेंदों में 83 रन ठोक डाले, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

शिवम दुबे की क्लीन हीटिंग

[caption id="attachment_210182" align="alignnone" width="1243"]shivam_dubey पारी के दौरान शॉट खेलते शिवम दुबे[/caption]

वहीं शॉनदार फॉर्म में चल रहे रहाणे ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 20 गेंदों में 37 रन बनाए। वहीं एक बार फिर शिवम दुबे की क्लीन हिटिंग देखने को मिली। दुबे ने 27 गेदों में ही 52 रन ठोक डाले, जिसमें 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। आखिर में रायुडू (14) और मोईन अली के नाबाद 9 गेंदों में 19 रन की बदौलत चेन्नई ने बोर्ड पर 226 रन टांग दिए।

227 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरूआती दो झटकों के बाद जबरदस्त वापसी की। मैक्सवेल और कप्तान डुप्लेसी ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 126 रन की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में ला दिया। मैक्सवेल ने केवल 36 गेंदों में 73 रन बना डाले, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान डुप्लेसी ने 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली।

[caption id="attachment_210183" align="alignnone" width="1257"]duplesis-maxwell शतकीय साझेदारी के दौैरान डुप्लेसी और मैक्सवेल[/caption]

दोनों के आउट होते ही आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 14 गेदों में 28 रन बना मैच जीताने की कोशिश की, लेकिन तुषार ने तीक्षणा के हाथों कार्तिक को कैच करा मैच को लगभग चेन्नई की ओर झुका दिया। आखिरी ओवर में 19 रन की जीत के जवाब में बेंगलुरू 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना पाई। चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, जबकि पथिराणा को 2 विकेट हासिल हुआ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article