MP NEWS: मऊगंज में हादसा, नदी में डूबने से बैंक क्लर्क समेत 3 भाइयों की मौत, नहाते समय डूबे तीनों युवक, गांव में मातम

MP NEWS: मऊगंज में हादसा, नदी में डूबने से बैंक क्लर्क समेत 3 भाइयों की मौत, नहाते समय डूबे तीनों युवक, गांव में मातम

हाइलाइट्स

  • मऊगंज में निहाई नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे
  • हादसे में तीन भाईयों की मौत, गांव में पसरा मातम
  • मृतकों में दो सगे भाई और एक ममेरा भाई शामिल

Mauganj Nihai River accident: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां निहाई नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा पैपखार गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। मृतकों में दो सगे भाई और उनका ममेरे भाई शामिल हैं। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नदी में नहाने गए थे तीनों भाई

रविवार सुबह लगभग 10 बजे तीन युवक अमन तिवारी (18), अभय तिवारी (17) और उनके मामा का बेटा अभिषेक मिश्रा (24) निहाई नदी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान अभिषेक गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के लिए अमन और अभय भी तेजी से आगे बढ़े, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने से तीनों ही नदी में डूब गए।

दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए शव

तीनों युवकों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद लोगों की मदद से करीब दो घंटे की दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाले निकाले गए। इसके बाद उन्हें तत्काल मऊगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग बदहवास हो गए। तीनों के शव का पोस्टमॉर्टम मऊगंज सिविल अस्पताल में किया गया। पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...Gwalior News: पत्नी ही निकली इंस्टाग्राम वाली गर्लफ्रेंड, रेस्टोरेंट में खुल गई अय्याश पति की पोल, सच्चाई सुनकर उड़े होश

मातम में बदली परिवार की खुशियां

अमन और अभय तिवारी, मऊगंज के पैपखार गांव के निवासी थे और बारहवीं कक्षा के छात्र थे। उनके पिता अनिल तिवारी पेशे से रजिस्ट्री लेखक हैं। वहीं, अभिषेक मिश्रा दुगोली गांव का निवासी था और मऊगंज स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। अभिषेक रविवार को छुट्टी होने पर शनिवार के दिन अपनी बुआ के घर पैपखार आया हुआ था। रविवार सुबह तीनों नहाने के लिए निहाई नदी पहुंचे थे इस दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।

पूरे गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दुखद घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों की हालत बदहवास थी और हर आंख नम हैं। परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में सन्नाटा छा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा गहरे पानी में डूबने के कारण हुआ बताया गया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal Hit and Run Case: स्कार्पियो चला रहे नाबालिग ने स्कूटी को मारी टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

publive-image

Bhopal Hit and Run Case: राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग स्कॉर्पियो चालक ने स्कूटी सवार बैंक मैनेजर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एचडीएफसी बैंक की मैनेजर अमृता ओमकार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अमृता ऑफिस जा रही थीं। इस हादसे के बाद अमृता की चार साल की बेटी और पति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ है। वह एचडीएफसी बैंक शक्ति नगर ब्रांच में मैनेजर थीं। अब मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article