Matthew Wade-Mark Wood: ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को पर्थ के ग्राउंड पर खेला गया। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 8 रन से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अंतिम ओवरों में एक ऐसी हरकत कर डाली जिसे देख लोग खेल के नियम के विपरित के साथ खेल भावना के खिलाफ बता रहे है। आइए जानते है ऐसा क्या कर दिया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने।
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 209 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। हुआ यूं कि जवाब में लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने पारी के 17वें ओवर में मार्क वुड (Wood) की गेंद पर पुल किया और गेंद वेड के ऊपर सीधे हवा में चली गई। फिर क्या था इंग्लिश गेंदबाज वुड कैच लेने के लिए जैसे ही स्ट्राइकर एंड पर पहुंचने की कोशिश करते है उसी समय वेड ने वापस क्रीज की ओर मुड़ते हुए अपना हाथ बढ़ाया और वुड को गेंद तक पहुंचने से रोक दिया। जिसकी वजह से वो कैच और रन आउट होने से बच गए। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 रन ही बना सकी और मुकाबला 8 रन से हार गई। देखें वीडियो…
https://twitter.com/waqasaAhmad8/status/1579075639482920961?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1579075639482920961%7Ctwgr%5E2feb3c3e66ff85fc929083fadb6eecc2c16bd48c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fsports%2Fnews-matthew-wade-mark-wood-controversy-australia-vs-england-1st-t20-perth-4055342