Mathura Train Accident: मथुरा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-मथुरा ट्रेन रूट बंद, कई ट्रेनें प्रभावित

Mathura Train Accident: मथुरा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरने से दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर यातायात ठप हो गया। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रैक दुरुस्ती और सेवाएं बहाल करने में जुटे हैं।

Mathura Train Accident closed 12 coaches derail hindi news

हाइलाइट्स

  • मथुरा में मालगाड़ी बेपटरी
  • पटरी से उतरे मालगाड़ी के 12 डिब्बे
  • दिल्ली-आगरा रूट की कई ट्रेनें प्रभावित

Mathura Train Accident: दिल्ली-आगरा ट्रेन रूट पर मंगलवार रात करीब 8 बजे एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वजह से प्रमुख रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। घटना मथुरा के वृंदावन रोड और अज्हई रेलवे स्टेशन के बीच हुई।

3 मुख्य पटरियां पूरी तरह से बंद

ट्रेन हादसे के बाद रेलवे की 3 मुख्य पटरियां पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं। चौथी लाइन पर आंशिक रूप से आवागमन किया जा रहा है।

नई दिल्ली से मथुरा के बीच सभी ट्रेनें बाधित

मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना मिलने पर रेलवे के सीनियर अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लेने के बाद रास्ता खोलने के लिए काम किया जा रहा है। ट्रेन हादसे के बाद नई दिल्ली से मथुरा के बीच सभी ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। सैकड़ों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी।

रेलवे अधिकारी ने ये कहा

पश्चिमी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कि करीब 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। दिल्ली से आगरा और झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है।

कहां डायवर्ट होंगी ट्रेनें

रेल मंत्रालय ने टीम को रास्ता खोलने के लिए भेजा है। चौथी पटरी की स्थिति की जांच के बाद ही तय होगागा कि ट्रेनें उस पर फिर से कब चलेंगी. यदि वह पटरी सही हुई तो ट्रेनों को गाजियाबाद होकर टुंडला की ओर डायवर्ट करेंगे।

यात्रियों से अपील

रेलवे को हादसे की वजह से कई प्रमुख ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा है। रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। रेलवे का कहना है कि जल्द ही सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article