मथुरा: पुलिस ने लाखों के जेवर लूटने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया -

मथुरा: पुलिस ने लाखों के जेवर लूटने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया

मथुरा, पांच जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन में सांसद हेमामालिनी के स्थानीय आवास के निकट ही रहने वाले परिवार की महिला को दिनदहाड़े उसके घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवर एवं नकदी लूटने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से आठ लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों भाई मध्यप्रदेश से मोटरसाइकिल पर यहां आए थे और कई दिन रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। एक फिल्म को देखकर इन्होंने लूट की योजना बनाई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के भितरवार थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनकी पहचान धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ डेविड पंडित और लोकेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, ”इन दोनों को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से रुक्मणि विहार के एक खाली पड़े फ्लैट से गिरफ्तार किया है। दो दिन पूर्व वारदात को अंजाम देने के बाद ये दोनों पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए उसी फ्लैट में छिपकर मामला शांत होने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने वहीं से लूटा गया माल भी बरामद किया है।”

भाषा सं शफीक

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password