Mathura Murder: एकतरफा प्यार ने ली दुल्हन की जान, सात फेरों से पहले ही युवक ने मारी गोली......

Mathura Murder: एकतरफा प्यार ने ली दुल्हन की जान, सात फेरों से पहले ही युवक ने मारी गोली……

मथुरा। Mathura Murder इस वक्त की बड़ी खबर उत्तरप्रदेश के मथुरा से सामने आई है जहां पर शादी की खुशियां मातम में बदल गई, जिसमें शादी के पहले ही दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि, इस सनसनीखेज हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल पसर गया है।

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, यह हत्या का मामला नौहझील थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पर गांव मुबारकपुर निवासी खूबीराम की बेटी काजल की शादी नोएडा के युवक से तय हुई थी। जहां पर बीती रात गुरूवार को दुल्हन काजल की बारात आई थी धूमधाम से बरात चढ़ी और जयमाल हुई। इसके बाद वैवाहिक रस्में हो रही थीं। दुल्हन बनी काजल फेरों से पहले कमरे में बैठी थी। उसी दौरान अचानक एक युवक आया और उसको को गोली मार दी। बता दें कि, हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया तो वहीं शादी समारोह के बीच वारदात से सनसनी मच गई थी।

 

पुलिस ने दी जानकारी

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया गया। मथुरा ग्रामीण के एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि, थाना नौझील क्षेत्र में आज सुबह एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान एक दुल्हन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले में जांच जारी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password