Mathura Crime: रेलवे स्टेशन से लापता हुई दो साल की मासूम बच्ची लापता, दर्ज हुआ मामला

Mathura Crime: रेलवे स्टेशन से लापता हुई दो साल की मासूम बच्ची लापता, दर्ज हुआ मामला Mathura Crime: Two-year-old innocent girl missing from railway station, case registered sm

Mathura Crime: रेलवे स्टेशन से लापता हुई दो साल की मासूम बच्ची लापता,  दर्ज हुआ मामला

उत्तरप्रदेश। मथुरा रेलवे स्टेशन से दो साल की बच्ची संदिग्ध हालात में लापता हो गयी। इस संबंध में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस के अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया, ‘‘राजस्थान के भरतपुर से रोजगार की तलाश में पंजाब स्थित बठिंडा जाने के लिये छह जनवरी को फूलवती नामक महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची थी। महिला व उसके परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर शराब पीने के बाद आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा किया। इसी दौरान उसकी दो साल की बच्ची कहीं गायब हो गई।’’

उन्होंने बताया कि महिला के परिजन बठिंडा चले गए, लेकिन वह नहीं गई। उन्होंने कहा, ‘‘अगले दिन फूलवती यह सोचकर अपने घर भरतपुर चली गई कि शायद परिवार के अन्य सदस्य उसकी बेटी को अपने साथ ले गए होंगे, लेकिन वहां भी बच्ची नहीं मिली। इसके बाद उसने बीते रविवार को मथुरा पहुंचकर अपनी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।’’

अहमद ने बताया कि पुलिस ने प्रारम्भिक जांच के बाद फूलवती के परिजन को बठिंडा से वापस बुलाया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बच्ची की तस्वीरें निकलवाकर उसका पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस की विशेष टीम बनाकर मथुरा तथा भरतपुर में नए सिरे से पड़ताल की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अभी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article