Twitter: पिछले कई दिनों से Twitter के CEO एलन मस्क ने जबसे कंपनी में कर्मचारियों की छटनी की है। तब से हर कोई उनका विरोध कर रहा है। इतना ही नहीं जबसे उन्होंने ब्लू टिक वालो के लिए शुल्क आधारित किया है। तबसे लोग उनसे काफी नाराज है। इससे पहले ब्लू टिक कैटेगरी के हिसाब से मिलती थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। यानी अब कोई भी निर्धारित मासिक शुल्क देकर ब्लू टिक ले सकता है।
Twitter में हुए छटनी और ब्लू के लिए शुल्क निर्धारित होने के बाद से कुछ समय से Mastodon काफी चर्चा में है। वहीं Mastodon को लेकर कई लोगों का कहना है कि Mastodon अब Twitter की जगह ले सकता है, तो आइए जानते हैं कि क्या है Mastodon और क्यूं चर्चा में है?
माइक्रोब्लॉगिंग साइट है Mastodon
Mastodon एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है जो काफी हद तक Twitter जैसा ही काम करता है। आप इसमें भी हैशटैग का इस्तेमाल होता है। इस एप्प को जर्मनी के एक प्रोग्रामर, यूजेन रोचको ने छह साल पहले लॉन्च किया था। बता दें कि Mastodon को वॉलंटियर चलाते हैं। जबकि Twitter और Facebook का कंट्रोल एक ही कंपनी के हाथ में है। वहीं इसकी खासबात है कि Mastodon को एक साथ हजारों कंप्यूटर सर्वरों से कनेक्ट किया है।
इतने है Active Users
Mastodon पर अगर एक्टिव यूजर्स की बात की जाए तो इस पर Active users की संख्या अबतक 1,028,362 तक पहुंच गई है। फिलहाल अगर फेसबुक और ट्विटर के Users के मुकाबले कम है। बता दें कि Twitter पर डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 238 मिलियन है, जबकि फेसबुक के पास डेली एक्टिव यूजर्स 1.98 बिलियन हैं। वहीं 27 अक्टूबर तक Mastodon पर डेली हर घंटे 60-80 नए यूजर्स आ रहे थे लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ती जा रही है अब इस पर प्रतिदिन हर घंटे 3,568 नए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।
Mastodon के फीचर्स
Mastodon की बात करें तो अगर आप इसे पहली बार देखेगें तो Mastodon आपको बिल्कुल Twitter जैसा दिखेगा। इसके अलावा इस एप्प पर आपको Twitter जैसे हार्ट इमोजी लाइक की जगह स्टार इमोजी है जो कि लाइक के लिए है। इसमें भी आप रिप्लाई, री-ट्वीट जैसा बटन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ ही इसमें किसी पोस्ट को फेवरेट मार्क भी किया जा सकता है और किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया जा सकता है।
Mastodon पर भी सभी सोशल मीडिया के जैसे फोटो, वीडियो, टेक्स्ट को शेयर करने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही आप इस पर रियल टाइम में एक्टिव यूजर्स की संख्या को देख सकते हैं। साथ ही इसमें आप एडमिनिस्ट्रेटर को डायरेक्ट ई-मेल कर सकते हैं।