J&K; News: हाई अलर्ट पर सिक्योरिटी फोर्सेस, पुंछ में बड़े स्तर पर चलाया सर्च ऑपरेशन

जम्मू। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को एक दर्जन से अधिक गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया।

Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ ! मारे गए खतरनाक 4 आतंकी

जम्मू। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को एक दर्जन से अधिक गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा कड़ी किए जाने के तहत सेना एवं पुलिस मेंढर उपमंडल के गुरसाई इलाके में संयुक्त अभियान चला रही है।

सुरक्षा बलों ने सलवाह, सरूती, गुरसाई टॉप, सनाई, केरी कांगा और तेरखारा समेत 12 से अधिक गांवों की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। ताजा जानकारी मिलने तक अभियान जारी था। पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में बाधा पैदा करने के आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।

केंद्र शासित प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू संभाग) मुकेश सिंह ने नौ अगस्त को जम्मू में एक उच्च स्तरीय संयुक्त सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी और संभावित आतंकवादी हमलों को विफल करने के लिए विशेष रूप से राजौरी-पुंछ और डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज में ‘‘आक्रामक अभियान’’ चलाने का आह्वान किया था।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article