Punjab: जालंधर में रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों किसानों का भारी विरोध प्रदर्शन, कई ट्रेनें प्रभावित, जानिए मामला

पंजाब के जालंधर में किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMC) के सैकड़ों किसानों विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बताया गया कि जमीन के मुआवजे के...

Punjab: जालंधर में रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों किसानों का भारी विरोध प्रदर्शन, कई ट्रेनें प्रभावित, जानिए मामला

Punjab: पंजाब के जालंधर में किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMC) के सैकड़ों किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बताया गया कि जमीन के मुआवजे के मामले में किसानों गुरदासपुर में सरकार का विरोध कर रहे थे तभी एक बुजुर्ग महिला प्रदर्शनकारी को पुलिसकर्मी द्वारा थप्पड़ मारते देखा गया था। फिर क्या था, प्रदर्शनकारी किसान और नाराज हो गए और जालंधर में रेलवे ट्रैक को ही ब्लॉक कर दिया। जिस वजह से कई ट्रेने प्रभावित हुईं है।

यह भी पढ़ें- MP News: विधानसभा चुनाव तक इकबाल सिंह बैंस बने रहेंगे मुख्य सचिव, बढ़ा कार्यकाल

न्यूज एजेंसी एएनआई ने लिखा, "लुधियाना से जालंधर और अमृतसर जालंधर-जम्मू के बीच रेलवे की मुख्य लाइन जालंधर में रेलवे पटरियों पर किसानों के विरोध की वजह से ब्लॉक है। वे उस घटना का विरोध कर रहे हैं, जिसमें गुरदासपुर में भूमि अधिग्रहण के विरोध के दौरान एक पुलिसकर्मी को एक बुजुर्ग महिला प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारते देखा गया था।

बता दें कि रेलवे ट्रैक पर किसानों के विरोध की वजह से लुधियाना-जालंधर और अमृतसर-जालंधर-जम्मू रेलवे लाइन बंद है। अमृतसर और दिल्ली के बीच आने और जाने वाली ट्रेनें कथित तौर पर दोपहर 12.30 बजे के बाद प्रभावित हुईं।

जानिए किसानों के विरोध करने की वजह

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे के लिए भारतमाला परियोजना के तहत सरकार किसानों से जमीन की खरीदी कर रही है। लेकिन किसानों का आरोप है कि उन्हें जमीन के बदले उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी, बैरिकेडिंग तोड़ अंदर घुसे युवा

किसान मजदूर संघर्ष समिति केएमसी के प्रवक्ता गुरबचन सिंह चब्बा ने दावा किया कि जो किसान दिल्ली-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए सरकार द्वारा उनके खेत के अधिग्रहण का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे, इस दौरान उन्हें पुलिस द्वारा पीटा गया। इसके साथ ही जब उनसे पूछा जाएगा कि किसान कब तक रेल यातायात बाधित करेंगे तो उन्होंने कहा किसान संगठन और प्रशासन के बीच कई तरह की बातचीत चल रही है और शाम तक फैसला कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article