/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/19284553-e9c2-41b8-9851-8a2d5b334848.jpeg)
भोपाल। यूक्रेन और रूस के बीच जंग लगातार जारी है। वहीं यूक्रेन में हुई छात्र नवीन की हत्या के विरोध में आज युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा गौतम नगर से बोर्ड ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला गया। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गोपिल कोटवाल ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे गौतम नगर से बोर्ड ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला गया और यूक्रेन में छात्र नवीन की हत्या को लेकर कई मांग की। आप को बता दें कि मंगलवार को पुष्टि की पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर में गोलाबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। छात्र की पहचान कर्नाटक के 20 वर्षीय नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के रूप में हुई। वह खार्किव में खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष के मेडिकल छात्र था।
पूर्व मंत्री बोले— 'मोदी जी, ना रूस हमारा साथ दे रहा ना यूक्रेन'
इसी बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वि​धायक सज्जन सिंह वर्मा ने आज वीडियो जारी प्रधानमंत्री को घेरा है, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, आपकी गलत नीतियों की वजह से ना रूस हमारा साथ दे रहा ना यूक्रेन। भारत के हजारों छात्र युद्ध के बीच फंसे हैं, उन्हें शीघ्र लाने का प्रबंध करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us